Bangladesh Violecne: बांग्लादेश (Bangladesh) में एक बार फिर उपद्रवियों ने हिंदू मंदिरों (Hindu Temples) को निशाना बनाया है. इस बार उपद्रवियों ने मैमनसिंह और दिनाजपुर में दो दिनों में तीन मंदिरों पर अटैक कर 8 मूर्तियों को तोड़ डाले हैं. जिसके बाद से एक बार फिर बांग्लादेश में तनाव की स्थिति नजर आ रही है. हालांकि इस मामले में एक उपद्रवी को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि 8 दिसंबर तक बांग्लादेश में अबतक 2 हजार 200 ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिनमें हिंदुओं और वहां के अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा चुका है. वहीं 112 केस भी दर्ज किए जा चुके हैं.
#BangladeshHindutemplesvandalised #BangladeshTempleVandalism #Bangladeshnews #bangladeshviolence